बड़कागॉव विधानसभा क्षेत्र ग्राम कोसी में करमा एवं जितिया गहदम झूमर प्रतियोगिता का मांडू विधायक ने आज फिता काटकर शुभारंभ किया,प्रतियोगिता मे विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया और पारम्परिक ढ़ोल नागाड़ो से अपनी कला का प्रदर्शन किए,मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने आयोजन समिति को आभार प्रकट किया कहा आप सभी के अथक प्रयास से ऐसा भव्य आयोजन सफल हो पाया।