बांका के शंकरपुर स्थित मंदार हीरो शोरूम में शुक्रवार देर रात चोरों ने लाखो का नगद की चोरी कर ली है। चोर देर रात वेंटिलेटर का लोहा काट कर घुस गया और सर्विस कैश काउंटर में घुसकर करीब लाखो का नगदी की चोरी करके फरार हो गया है।मामले काे लेकर शनिवार की शाम 6 बजे एसडीपीअाे अमर विश्वास, थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ शाे रूम पहुंचे और मामले जांच की।