सदर अस्पताल बांका के इमरजेंसी वार्ड के बाहर रविवार सुबह 11 बजे शॉट सर्किट हो गया। जिससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। बिजली लाइन ध्वस्त होने से अस्पताल की बत्ती गुल हो गई। इससे मरीजों समेत डॉक्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली तार शॉट होने से अस्पताल के कई हिस्सों की लाइट गुल हो गई। इमरजेंसी वार्डों में मरीजों व डॉक्टरों को इससे तमाम परेशानियां हुई।