मुजरिया बिल्सी मार्ग पर मटकुली गाँव के पास किसी अज्ञात वाहन नें एक गौवंश को टक्कर मार दी जिससे गौ वंश की मौके पर ही मौत हो गयी। मृत गौ वंश के पास कई घंटे कुत्ते घूमते रहें लेकिन किसी नें भी कुत्ते को दफ़नाने की सुध तक नहीं ली। सूचना पर पहुंचे गौ सेवकों ने रविवार को शाम 04 बजे जेसीबी की मदद से मृत गौ वंश को दफन कराया है।