बूंदी शहर में इन दोनों जर्जन दुकानों की आड़ में निर्माण करने का सिलसिला जारी है शहर के कोटा रोड सब्जी मंडी रोड इंदिरा बाजार में दर्जनों दुकान ऑन में निर्माण कार्य जारी है जहां दुकान को जर्जर बढ़कर नगर परिषद व पीडब्ल्यूडी से निर्माण स्वीकृति ली गलत तरीके से दुकानों का निर्माण करा कर बाजार का स्वरूप बिगड़ जा रहा है इंदिरा बाजार में भी इसी तरह का मामला दिखा।