बिजनौर जिले में सिलसिलेवार तरीके से आबादी के नजदीक गुलदार दिखाई देने से लोगों में खौफ बरकरार है। सोमवार मंगलवार की रात्रि में कुछ राहगीर गंगाखॆडी शादीपुर मार्ग से गुजर रहे रास्ते में उन्हें गुलदार बैठा दिखाई दिया जिसकी वीडियो बना बनाकर उन्होंने वायरल की है। मंगलवार सुबह करीब 7:00 या वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।