हिप्र के केबिनेट मंत्री JS नेगी ने उप तहसील टपरी में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास निचार ब्लॉक से आए लोगों की जन समस्याएं सुनी है।और सभी समस्याओ को निपटाने का काम भी किया है। इस दौरान निचार ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहे है।और अधिकारियों को मंत्री ने उचित दिशा निर्देश भी दिए है।