सहारनपुर में थोड़ी बारिश होते ही सड़के तालाब बन जाती है और सड़कों पर जनपद पंचायत और अस्पताल रोड पर एक-एक फिट पानी भर जाता है।सारंगपुर नगर परिषद सीएमओ ज्योति सुनहरे ने सोमवार को 3:00 बजे बताया की नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर सफाई करवाई जहां जल जमाव न हो दुकानदार और व्यापारियों को नाली में कचरा नहीं डालने की बात कही।