जनपद के ग्राम हथियापुर में 22 सितंबर को राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीय चौधरी राकेश टिकैत किसानों की आवाज को बुलन्द करने के लिए आ रहे हैं। इसी परिपेक्ष में पूरे जनपद में सभी ब्लॉकों में बैठकों का दौर चालू है। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अजय कटियार के नेतृत्व में कमालगंज ब्लॉक में मॉडल शंकरपुर, पंजुखिरिया, कोरीखेड़ा, नगला चाहर,ग्राम पंचायत बहोरा में बैठके की गई ....