पंडोह डैम के साथ लगते कैंची मोड़ के पास जहां हाईवे धंस गया है वहां रात को मूसलाधार बारिश हुई है। पंडोह और इसके आस-पास के क्षेत्रों में आधी रात को हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को डराकर रख दिया। कैंची मोड़ के साथ लगते दयोड़ गांव के लोगों ने बताया कि आधी रात को बारिश का तांडव देखकर वो सहम गए थे।