बिल्हौर के कामसन गांव में रविवार दोपहर लगभग 2:00 बजे गाय बांधने को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट हो गई दिनेश कुमार बाहर बैठे थे तभी गाय खू टे में से खुल गई भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों में जानवर बनने की जगह को लेकर पहले से ही जमीनी विवाद चलरहा है