राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने सारंगपुर में गणेश विसर्जन के दौरान निकल गए चल समारोह में लट बाजी की और तलवार घूमाकर करतब दिखाए। देर रात तक चल समारोह निकल गए महादेव मित्र मंडल अध्यक्ष ओम पुष्पद में रविवार सुबह 10:00 बजे बताया की चल समारोह में अखाड़ा के कलाकारों ने करतब दिखाये और जगह-जगह पूजा आराधना हुई।