सोनाही विधुत उपकेंद्र के चिलबिला पट्टी सड़क के किनारे दीवानगंज फिडर की 11 हजार की लाइन का तार हरे पेड़ से टकराने से चिंगारी निकलने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना रहा । उपभोक्ताओं ने शनिवार की दोपहर करीब 3 इसकी सूचना सोनाही विधुत उपकेंद्र पर तैनात सहायक टेक्नीशियन कपिल गुप्ता को दी गई। आपूर्ति चलने के दौरान आपस में तार टकराने से चिंगारी निकल रही थी।