त्रिवेणी संगम पर जिउतिया के नहाए खाय को लेकर पुत्रवती मां ने आस्था की डुबकी लगाई है। नालंदा, जहानाबाद, पटना, अरवल सहित कई जिले से त्रिवेणी संगम पर पुत्रवती मां ने पहुंचकर जिउतिया के नहाए खाए को लेकर गंगा में डुबकी लगाई है। उसके उपरांत गंगा का पूजा अर्चना की है। आस्था की डुबकी लगाने के बाद काफी शुद्धता के साथ जितिया व्रत करने वाली माताओ ने भोजन ग्रहण किया है।