तुरकौलिया पुलिस एक किलो मादक पदार्थ व एक पिस्टल के साथ बैरिया बाजार से एक युवक को गिरफ्तार की है। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने शनिवार तीन बजे बताया की उक्त युवक थाना क्षेत्र के कवलपुर का कन्दन कुमार है। जिसे बैरिया बाजार से शुक्रवार रात की गिरफ्तार किया गया। मादक पदार्थ व पिस्टल कहा से आपूर्ति हुई,इसके बारे में युवक से पुलिस पूछताछ कर प्रथमिकी में जुटी है।