अंतू थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में लावारिस बाइक मिलने से सनसनी फैल गई। गायत्री मंदिर धरमपुर के पास मंगलवार की शाम कुछ लोगों टहलने गए थे। ईटा पाठने वाले के आशियाना मे एक अपाची बाइक देखी तो गड़वाड़ा चौकी प्रभारी को सूचना दी गई। चौक की पुलिस मौके में पहुंची बाइक को चौकी ले आयी। चौकी इंचार्ज शैलेश सिंह ने मंगलवार की शाम 7:30 बजे बताया कि बाइक मिर्जापुर की है