परसथुआ बाजार के सलथुआ रोड के तीन मोहानी के पास टेंम्पू स्टैंड पर एक विवाहिता से छेड़खानी मामले में परसथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। महिला रामगढ़ थाना क्षेत्र में जाने के लिए टेंम्पू का इंतजार कर रही थी इसी दौरान कुछिला थाना क्षेत्र के गौरा निवासी अरविंद कुमार के द्वारा उस महिला के साथ छेड़खानी किया गया। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है...