अखिल भारतीय आह्वान पर गुरुवार को रेलवे कार्मिक हितों को लेकर अलारसा द्वारा शाखा सचिव संजय कुमार के नेतृत्व में मुख्यालय स्थित क्रू लॉबी के बाहर प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने किमी भत्ते में 25% वृद्धि, 70% टीए भाग को आयकर मुक्त करने, साइको टेस्ट फेल एलपी/एएलपी की वेतन कटौती व जेपीओ आदेश रद्द करने की मांग दोहराई।