तिर्वा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने छेड़छाड़ व मारपीट करने के मामले में एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया,ओर बताया कि उसकी छोटी बहन साथ साथ रहती है,जो कोचिंग जा रही थी,उसके साथ चिंतापुरवा निवासी हिस्ट्री सीटर जयवीर उर्फ भूरा व उसके साथी संदीप,सिंटू,अनुज के साथ गाली गलौज छेड़छाड़ व मारपीट की गई,ओर जबरन शादी करने का दबाओ बना रहे।।