गुमला शहर से सटे चेटर में जर्जर रोड नाली की समस्या नदी पर अतिक्रमण और भेपर लाइट से मोहल्ले वासी परेशान है। मोहल्ले के लोगों ने बताया थाना चौक से चाहा रोड तक करीब 5 से 6 किमी चेटर रोड पूरी तरह से जर्जर हो गया है सड़क पर गड्ढे के कारण दुर्घटना होते रहती है। नाली भी टूटी फूटी है। नदी पर लोगों ने अतिक्रमण कर घर बना लिया है। लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग की है।