कच्ची सड़क से बच्चो को स्कूल जाने मे हो रही परेशानी को लेकर क्षेत्र मे आक्रोश बढ़ गया,बरसात में सड़क कीचड़ और गड्ढो से भर जाती है,जिससे आमजन ओर बच्चों की जान खतरे मे रह कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है कई शिकायतों और आवेदन के बाद इस समस्या को लेकर दो कांग्रेस नेताओं विरम सिंह गुर्जर एवं चंदर बागरी ने भूख हड़ताल शुरू की,क्षेत्र क़े कांग्रेस कार्यकर्ता बैठे कीचड़ मे।