क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी ने शनिवार 5 बजे बताया की 7 दिन पहले गिरफ्तार किए गए समीर शाह के पास से 61 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुई थी। पूछताछ में समीर ने बताया कि वह यह ड्रग्स मंदसौर के दालौत निवासी हारून गजनवी से लेता था। इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम लगातार हारून की तलाश कर रही थी। हारून गजनवी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है।