राजस्व महाअभियान के तहत रविवार को बख्तियारपुर प्रखंड देदौर उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित शिविर में भूमि से संबंधित कार्यों के लिए रैयतों और जमाबंदी धारियों की भारी भीड़ उमड़ी। शाम 6 बजे राजस्व कर्मचारी सत्यम कुमार ने बताया कि इस विशेष शिविर में 535 लोगों ने आवेदन जमा किए।