उदयपुर, हरिदास जी की मगरी से पिछोला रिंग रोड तक मिसिंग लिंक सड़क एवं ड्रेनेज निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उदयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि स्वीकृत 91.83 लाख की राशि से उक्त मिसिंग लिंक सड़क का सीसी पेवमेंट एवं ड्रेनेज निर्माण किया गया है। इसके बनने से हरिदास जी की मगरी एवं इसके समीप के क्षेत्र पूर्व से निर्मित पिछोला रिंग रोड से जुड