भुरकुंडा थाना क्षेत्र पटेल नगर में दो ठगों ने जेवर चमकाने के बहाने लाखों रुपये के गहने लेकर भाग निकला, पूरे मामले पर भुक्तभोगी गुड़िया मिश्रा ने बताया कि बाइक पर सवार होकर दो लोग उनके घर पहुंचे और कहा हमारे कंपनी द्वारा टीवी फ्रिज वासिंग मशीन गहने का साफ़ सफाई के लिए पाउडर लॉन्च किया गया है, इससे एक झटके में पुराने जेवरात भी नए हो जाएंगे,