नगवा ब्लॉक क्षेत्र के माची गांव में पचान नदी के पास बनी सड़क भारी बारिश की वजह से टूट गई है पानी भर जाने के चलते ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाव से पार हो रहे हैं बताया जा रहा है कि करीब 4 महीने तक इन क्षेत्र के लोगों को माची थाने में जाने सहित अन्य कार्यों के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है इतना ही नहीं इलाके में जाने के लिए थाने के सिपाही और दरोगा को भी बाइ