भुरकुंडा पुलिस ने 12 वर्षो से फरार चल रहे आरोपी के घर इश्तिहार चिपकाया और एक माह के अंदर कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की बात कही,जानकारी के अनुसार पतरातु भुरकुंडा में अपराधिक मामले में फरार अभियुक्त पवन राणा पिता चिरामन राणा पता परेज (घाटो ओपी) जिला रामगढ़ निवासी 12 वर्षो से फरार है,फरारी के बाद न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाकर तामिल