मांधाता थाने पर दर्ज हत्या समिति विभिन्न धाराओं में वाँछित 50-50 हजार रूपये के इनामिया 02 अभियुक्त जुनैद अहमद, परवेज अहमद पुत्रगण स्व० जुबैर नि गण ग्राम शिवरा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को क्राइम ब्रांच युनिट 5 नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। दोनों अभिलेखों को मांधाता थाना लाकर सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज।