दिनांक 01.09.25 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति थैला में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा राज्य से जगदलपुर की ओर बिक्री हेतु परिवहन करने की फिराक में है। सुचना परनगरनार पुलिस टीम के द्वारा ग्राम चोकावाडा नगरनार चौक के पास पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्ति को पकडे पुछताछ करने पर अपना नाम निरंजन खिलो बताया।