टिमरनी गुरुवार को 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी है। जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश ने बताया कि खनिज विभाग के दल ने टिमरनी तहसील अन्तर्गत जांच कर गिट्टी का ओव्हर लोड परिवहन करते हुए डम्पर नम्बर एमपी47 एच 4267 को जप्त कर थाना टिमरनी मे खड़ा