रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुरला पंचायत के आम रेलवे ढाला संख्या आठ सी के समीप शनिवार की सुबह एक बाघ को ग्रामीणों ने देखा ,जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत हो गया। वही रेलवे ढाला पर तैनात गेट मैन छोटे लाल ने इसकी सूचना रामगढ़वा पुलिस को दी ,जहां रामगढ़वा थाना की 112 पुलिस टीम ने उक्त स्थल का लोकेशन कर वन विभाग को सूचित किया है। जानकारी शनिवार सुबह करीब 10 बजे मिली।