हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बाईखेड़ा गांव से शनिवार को एक युवती के लापता होने के बाद बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया। घटना की शिकायत, परिजनों का आरोप है कि गांव का एक युवक दूसरी बिरादरी की युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।