कोटद्वार महाविद्यालय में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठे छात्र संघ अध्यक्ष की भूख हड़ताल मांग पूरी होने पर खत्म हो गई है । गुरुवार सुबह 11 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० डी० एस० नेगी, छात्रसंघ प्रभारी डॉ० बसतिका कश्यप, मुख्य शास्ता डॉ० आर० एस० चौहान, महाविद्यालय के प्राध्यापक व कर्मचारियो द्वारा अंकुश के भूख हड़ताल को जूस पिलाकर खत्म की ।