शासन की लाखों रुपये की लागत से बना प्राथमिक विद्यालय भवन उपेक्षा और रखरखाव की कमी के चलते खस्ताहाल हो गया। दर असल आपको बता दें कि रसूलाबाद खंड की फत्तेपुर गांव स्थित इस विद्यालय भवन के दो कमरे,बरामदा और प्रधानाध्यापक कक्ष जर्जर होकर उपयोग लायक नहीं बचे। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि इन दो कमरों,बरामदा और प्रधानाध्यापक कक्ष नीलामी के लिए चढ़ा दिया गया।