रनेह गांव में एक महिला को सांप ने काट लिया,घटना के बाद सर्पदंश पीड़ित महिला ज्योति सोनकर को इलाज के लिए परिजनों द्वारा सिविल अस्पताल हटा भेजा गया,आज शनिवार शाम करीब 6 बजे यंहा उसका प्राथमिक उपचार किया गया बताया जा रहा महिला घर मे काम कर रही थी तभी अचानक साँप ने काट दिया।