चौबेपुर केतमसा गांव के पास हाईवे अंडरपास से तीन संदिग्धो को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस को सौंपा है। पकड़े गए लोगों में से एक महिला और दो पुरुष शामिल है घटना का वीडियो सोशल मीडिया में बुधवार दोपहर 1:00 बजे वायरल हो गया जांच में सामने आया कि दोनों युवक अंकित और पिंटू फर्रुखाबाद के नारायणपुर गांव के रहने वाले हैंनशे में होने के कारण वह अंडरपास के नीचे बैठ गए थे