रचारामा पुलिस ने चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगद रकम, मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त की है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुक्खू दास कुलदीप ने थाना चारामा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 18 सितंबर 2025 को आंध्रप्रदेश से चारामा सामान लेकर आए ट्रक का किराया ₹57,750 और नगद 3000 चोरी कर लिया।