डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर वन क्षेत्र के थाणा गांव के पास मंगलवार दोपहर 3 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक हायना गंभीर घायल हो गई। जिसकी उपचार के दौरान मौत है गई। वन विभाग ने शहर की पातेला नर्सरी में पोस्टमार्टम के बाद हायना का अंतिम संस्कार किया गया। जिले के डूंगरपुर रेंजर शंकरलाल ने बताया कि थाणा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक हायना ट्रेन की चपेट में आ गया।