दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम उदगवां में जमीन से जुड़ा एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक किसान परिवार की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेच दिया गया। जब जमीन के असली मालिक को इस बात की जानकारी लगी, तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।