प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के फरार अभियुक्त सिसई थाना क्षेत्र के सेमरा पाकर टोली गांव निवासी अजय खड़िया पिता रोपना खड़िया के घर गुमला थाना के एस आई सुमित कुमार ने इश्तेहार चिपका कर सरेंडर की चेतावनी दी है। वर्ष 2023 में शहर के नेटको टाइल्स दुकान के पीछे छापामारी कर हथियार के साथ तीन नक्सली सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एक फरार था।