कर्मा-धर्मा का त्योहार क्षेत्र में बुधवार की शाम 7 बजे बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। त्योहार मनाने को लेकर छोटी-छोटी बच्चियों एवं युवतियों में खासा उत्साह देखा गया। पूजा को लेकर गली मोहल्लों में छोटे छोटे तालाब बनाकर उसके इर्द-गिर्द भव्य तरीके से सजावट के साथ रोशनी का उत्तम प्रबंध किया गया।