सेवडा क्षेत्र के गांव महाराजपुरा में घर के बाहर खड़ी ट्रोला को बदमाश चोरी कर ले गए शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी। महाराजपुरा राजेंद्र सिंह यादव पुत्र जालिमसिंह यादव ने रविवार 10 रिपोर्ट लिखते हुए बताया कि आम रोड घर के बाहर -ट्रॉली खड़ी थी ट्रैक्टर गैरेज में रखा था शनिवार रविवार डर्बिया की रात अज्ञात चोर उसे चोरी कर ले गए।