भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित बाराहाट माेतीहाट के पास गुरुवार काे टोटो और बाइक की टक्कर में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जख्मी चालक का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया। चालक की स्थिति गंभीर रहने के कारण चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं गुरुवार की शाम 5 बजे मायागंज अस्पताल ले जाने के दाैरान चालक की माैत हाे गई।