बिजधरी थाना अंतर्गत फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापामारी एवं आसूचना संग्रह करने के लिए गस्ती टीम भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गुप्त सुचना मिली की ग्राम-मुसहरी टोला स्थित मकई के खेत में एक देशी रायफल छुपाकर रखा हुआ है। सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस मुसहरी टोला एक मकई के खेत में छुपा कर रखा हुआ एक देशी निर्मित रायफल पड़ा हुआ मिला जिस