पटना जिले के परसा बाजार क्षेत्र में सुखा नशा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।गायत्री नगर इलाके में घूम-घूम कर स्मैक और ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे 7 युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़ाये आरोपी को चार मोबाइल,पांच भजन करने वाला डिजिटल मशीन,7.06 ग्राम ब्राउन शुगर,1 मोटरसाइकिल एवं 1750 रुपया नगद के साथ गिरफ्तार किया।