कोटवा के मछरगावां में रविवार दस बजे ठनका गिरने से पांच लोग घायल हो गए,जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। घायलो में 28 वर्षीय रोशनी देवी,25 वर्षीय मनीषा कुमारी,18 वर्षीय अमरजीत दास, 5 वर्षीय ऋषि कुमार, व 6 वर्षीय साजन कुमार शामिल है। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस सभी घायलों को एम्बुलेंश से इलाज के लिए मोतिहारी भेज दी। गांव में भय बना है।