झारखंड विधानसभा परिसर में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बीजेपी विधायकों ने विश्वविद्यालय विधेयक और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बीजेपी विधायकों ने कहा कि विश्वविद्यालय विधेयक का उद्देश्य राज्य विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों से राज्यपाल की भूमिका को हटाना है। बीजेपी ने इस बिल को राज्यपाल की भूमिका को कमजोर करने का प्रयास बताया।