मारवाड़ जंक्शन तहसील में हुई लगातार मूसलाधार बारिश के बाद की एक बार फिर बांडी नदी का जल स्तर तेजी के साथ बड़ा है । इसे लेकर मस्तान बाबा के निकट से गुजर रही बांडी नदी की निचली रपट पर रास्ते को फिर बंद किया गया है तथा जल संसाधन विभाग के साथ पुलिस विभाग ने भी यहां निगरानी बढ़ाई है । मुख्य पुलिया के ऊपर से पुलिस मौजूदगी में यातायात का संचालन किया जा रहा है ।