बून्दी जिले के 5 ब्लॉक के विभिन्न विद्यालय से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार कुल 242 विद्यालयों से (कक्षा-कक्ष, शौचालय, दीवार, रसोईघर आदि) जमींदोज के प्रस्ताव प्राप्त हुये थे। एडीपीसी दिलीप गुर्जर ने बताया कि इनमें से 140 जमींदोज के प्रस्तावों पर विभाग के द्वारा कार्यवाही कर दी गई है। शेष प्रस्तावों पर दो दिवस में आवश्यक कार्रवाई कर जमींदोज कर दिये जायेंगे,