ऊंचाहार थानाक्षेत्र के,पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस्य कैथवल गांव के रहने वाला एक युवक,दबंग की धमकी से और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर लापता हो गया,जिसको लेकर युवक के पिता ने थाने सहित एसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर मामले की,जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। लापता,युवक ने कहा कि कई बार संबंधित,थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।